May 6, 2024 |

BREAKING NEWS

लोकसभा चुनाव पीएम मोदी चेहरा,लेकिन सरदारपुर विधानसभा मे गुटो मे बटी भाजपा,हाशिये  पर धकेले जा रहे निष्ठावन नेताओं एंव कार्यकर्ताओं ने आयोजित की बैठक,सरदारपुर विस पर 15 हजार मतों की बढ़त का लिया संकल्प,हारे 126 बूथों की प्रत्याशी ठाकुर ने सौंपी जवाबदारीलोकसभा चुनाव के  सामान्य प्रेक्षक हिमांशु कुमार राय ने स्ट्रांग रूम ,कंट्रोल रूम एंव मतदान बूथों का किया निरीक्षण,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से ली जानकारी कमियों को दुर करने के दिये निर्देश  नयापुरा मे खाटला बैठक कर एसडीएम ने मतदाताओं से किया संवाद,100 प्रतिशत मतदान करने की दिलाई शपथ,नवाचार के माध्यम से मतदाताओं को समझाई चुनावी प्रक्रियाभाजपा ने किसानों को दिया धोखा दसई में 10 सालों में एक भी काम नहीं- उमंग सिंघारअणुव्रत समिति एवम तेरापंथ सभा द्वारा किया गया मतदाता जागरूक अभियान

फुटबाल खिलाड़ी चेतना मारू को पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार से सीएम ने किया सम्मानित

Bakhtavar Express


सरदारपुर । सरदारपुर की उभरती हुई फुटबाल खिलाड़ी चेतना मारू को पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। बंसल ग्रुप एवं आरएनटीयु यूनिवर्सिटी भोपाल के द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे हाल भोपाल मे आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव एंव विशिष्ट अतिथि खेल मंत्री विश्वास सारंग के द्वारा  51 हजार रुपये की राशी का चेक , मेडल, प्रमाण – पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


पुरस्कार प्रदान करने के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चेतना मारू से चर्चा भी की। जिस पर चेतना ने बताया की उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। वही दादी के साथ रहकर वह आज इस मुकाम पर पहुंची है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चेतना से कहा की वे पूरी तन्मयता के साथ अपने प्रदर्शन को निखारे उसकी हर समस्या के समाधान के लिये मप्र सरकार सदैव तत्पर है।


उल्लेखनीय है की फुटबॉल खिलाड़ी चेतना मारू के माता-पिता का देहांत हो चुका है तथा उसकी परवरिश उसकी दादी ने की है। वही खेल परिसर मैदान पर खेल प्रशिक्षक शैलेन्द्र पाल से वर्ष 2018 से निरंतर प्रशिक्षण लेकर चेतना मारू कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मे भाग लेकर सफलता प्राप्त की है ।  चेतना मारू खेलो इंडिया 2023  अंडर 19 में फुटबॉल विधा में मध्य प्रदेश के लिए ब्रॉन्ज मेडल लेकर आई थी साथ ही चेतना मारू ने अंडर 17 एसजीएफआई कुरुक्षेत्र हरियाणा राष्ट्रीय स्तर , अंडर – 17 आल इंडिया गुवाहाटी राष्ट्रीय स्तर , रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन में सहभागिता की ।


फुटबॉल खिलाड़ी चेतना मारू को सम्मानित होने पर  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा,एसपी मनोज कुमार सिंह, एसडीएम विशाल धाकड , एसडीओपी आशुतोष पटेल,सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना, सी एम राइज विद्यालय के प्राचार्य जेड एस पटेल , खेल और युवा कल्याण के खेल अधिकारी राजेश शाक्य ,बीईओ सुनिल ओस्तवाल, आदि ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। 


Bakhtavar Express

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.