May 19, 2024 |

BREAKING NEWS

लाबरिया दसाई मार्ग पर बोलेरो और बाइक की टक्कर,बाइक सवार दंपती हुए गंभीर घायललाबरिया दसाई मार्ग पर बोलेरो और बाइक की हुई भिड़ंत, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल बाइक सवार दंपती हुए गंभीर घायललोकसभा चुनाव के लिये सरदारपुर विधानसभा के फाइनल आंकड़े जारी,विधानसभा चुनाव की तुलना मे 1.04 प्रतिशत कम  हुआ मतदान,2287 मतदाता बढे लेकीन  विस की तुलना मे 3381 लाडली बहनो ने कम किया मतदान,कांग्रेस की बढ़त वाले आदिवासी मतदान केंद्रों पर 7 से लेकर 31 प्रतिशत तक  बढ़ा मतदान,भाजपा को बढत दिलाने वाले 30 से अधिक मतदान केंद्रों पर कम हुआ मतदानकपड़ा व्यापारी के साथ हुई रुपए छीनने की घटना के बाद व्यापारी संघ ने ज्ञापन सोपा,बदमाशो को पकड़ने की करी मांगअमझेरा में बाइक सवारो ने दिन दहाडे कपड़ा व्यापारी से छीने पैसे फैली सनसनी ,घटना सीसीटीवी में कैद

अवैध शराब जप्ती को लेकर अमझेरा पुलिस की बडी कार्यवाही 8 लाख रू मुल्य की 181 पेटी बियर पकडी,एक पखवाडे मे सरदारपुर अनुभाग मे पुलिस को अवैध शराब जप्ती के मामले मे मिली तीसरी बडी सफलता

Bakhtavar Express

अमझेरा । पिछले एक पखवाडे मे सरदारपुर अनुभाग मे अवैध शराब की जप्ती मे सरदारपुर अनुभाग मे पुलिस को तीसरी बडी सफलता मिली है। इसमे से दो बार तो अमझेरा थाना क्षैत्र मे ही पुलिस ने पिकअप वाहन से पुलिस ने लाखो की अवैध शराब पकडी है।
एसपी मनोज कुमारसिंह ने जिले के वरिष्ठ अधिकारीयो को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते आदर्श आचार संहिता लागु होने से अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

एसडीओपी आशुतोष पटेल ने जानकारी देते हुये बताया की आदेश के परिपालन मे  28 मार्च को रात्री 10.30 बजे पुलिस चोकी दसई थाना अमझेरा पुलिस को मुखबीर द्वारा कानवन से दसई मांगोद रोड तरफ जा रही अवैध शराब परिवहन कि सूचना मिली थी।  मुखबीर कि सूचना पर से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कcx द कलर की पीकअप वाहन क्रमांक एमपी-13 जीबी-5301 जो नारंगी कलर कि पन्नी से ढकी हुई दिखी वहाँ पर टीम द्वारा रोड को घेराबंदी कर पीकअप वाहन को रोका जिसमे चालक व उसके दो साथी थे। तीनो आरोपी पीकअप को छोडकर भागने लगे जिसमे से एक आरोपी को टीम ने पकड लिया व चालक व एक साथी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये। एक आरोपी प्रभु पिता कालु बामनिया को गिरफ्तार किया गया है।


आरोपीयो के नाम -प्रभु पिता कालु बामनिया जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम करचट थाना टाण्डा  को गिरफ्तार किया गया। वही आरोपी दीपेश पिता नवलसिंह बामनिया जाति भील निवासी ग्राम करचट थाना टाण्डा  गंगाराम पिता जोरावर बामनिया जाति भील निवासी ग्राम करचट थाना टाण्डा फरार हो गये।

पुलिस ने पिकअप वाहन से 136 पेटी माउंट सुपर स्ट्रांग बीयर, 45 पेटी लंदन प्राईड अंग्रेजी शराब कुल 552.12 बल्क लीटर शराब किमती करीबन 8 लाख रुपये बरामद की। वही पिकअप वाहन जिसकी किमत 8 लाख रू एंव  एक वीवो कंपनी का एक और एक मैकेनिकल कंपनी का मोबाइल किमती 15000  को भी जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही मे अमझेरा थाने के निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व तथा उनकी टीम के  उनि. रमेशचन्द्र डामोर चोकी प्रभारी दसई, प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह भुरिया, प्रधान आरक्षक गुलाबसिंह खपेड ,आरक्षक राजू नायक आरक्षक देवेन्द्र परमार, आरक्षक  रामगोपाल बैरागी की सराहनीय भुमिका रही।
ज्ञात रहे इसके पुर्व अमझेरा पुलिस ने रोड गश्त के दौरान 14 मार्च को पिकअप वाहन से 5 लाख 64 हजार रू मुल्य की 196 पेटी बियर पकडी थी। वही 18 मार्च को इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर मुखबिर की सुचना पर मिडवे होटल के समीप 6 लाख 60 हजार रू की 125 पेटी बियर पकडी थी।  


Bakhtavar Express

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.