May 19, 2024 |

BREAKING NEWS

लाबरिया दसाई मार्ग पर बोलेरो और बाइक की टक्कर,बाइक सवार दंपती हुए गंभीर घायललाबरिया दसाई मार्ग पर बोलेरो और बाइक की हुई भिड़ंत, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल बाइक सवार दंपती हुए गंभीर घायललोकसभा चुनाव के लिये सरदारपुर विधानसभा के फाइनल आंकड़े जारी,विधानसभा चुनाव की तुलना मे 1.04 प्रतिशत कम  हुआ मतदान,2287 मतदाता बढे लेकीन  विस की तुलना मे 3381 लाडली बहनो ने कम किया मतदान,कांग्रेस की बढ़त वाले आदिवासी मतदान केंद्रों पर 7 से लेकर 31 प्रतिशत तक  बढ़ा मतदान,भाजपा को बढत दिलाने वाले 30 से अधिक मतदान केंद्रों पर कम हुआ मतदानकपड़ा व्यापारी के साथ हुई रुपए छीनने की घटना के बाद व्यापारी संघ ने ज्ञापन सोपा,बदमाशो को पकड़ने की करी मांगअमझेरा में बाइक सवारो ने दिन दहाडे कपड़ा व्यापारी से छीने पैसे फैली सनसनी ,घटना सीसीटीवी में कैद

सीएम राइस विद्यालय मे जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Bakhtavar Express


सरदारपुर । जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन सीएम राइस विद्यालय सरदारपुर मे हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जबर पटेल प्रिंसिपल सी एम राइस थे। प्रतियोगिता के दौरान संजय दीक्षित खेल परिसर सरदारपुर सीमा यादव अश्विनी दीक्षित विकासखंड योग प्रभारी सरदारपुर , निसार खान , हनीफ खान उपस्थित थे।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ , कन्यशाला सरदारपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिंगनोद ,सी एम राइस के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । चयनित खिलाड़ी छात्र-छात्राएं अपने खेल कौशल का प्रदर्शन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में दिखायेगे। 14 वर्ष मिनी बालक – बालिका,17 वर्ष जूनियर बालक- बालिका,19 वर्ष सीनियर बालक- बालिका ने अपने-अपने आयु वर्ग में भाग लेकर सहभागिता की ।

खिलाड़ी आगामी पश्चिमी क्षेत्रीय प्रतियोगिता रतलाम शिवगढ़ में होने वाली में भाग लेंगे एवं धार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे । ’जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अश्विनी दीक्षित कोच टेबल टेनिस एवं निसार खान पीटीआई सी एम राइस सरदारपुर द्वारा निभाई गई ।


Bakhtavar Express

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.