May 19, 2024 |

BREAKING NEWS

हजरत कालेशाह दाता रहमतुल्लाह के उर्स में शामिल हुए विधायक ग्रेवाल,मजार शरीफ पर पेश की चादरभंडारे के साथ यज्ञ सम्पन्न,भगवान का आकर्षक श्रंगार कियालाबरिया दसाई मार्ग पर बोलेरो और बाइक की टक्कर,बाइक सवार दंपती हुए गंभीर घायललाबरिया दसाई मार्ग पर बोलेरो और बाइक की हुई भिड़ंत, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल बाइक सवार दंपती हुए गंभीर घायललोकसभा चुनाव के लिये सरदारपुर विधानसभा के फाइनल आंकड़े जारी,विधानसभा चुनाव की तुलना मे 1.04 प्रतिशत कम  हुआ मतदान,2287 मतदाता बढे लेकीन  विस की तुलना मे 3381 लाडली बहनो ने कम किया मतदान,कांग्रेस की बढ़त वाले आदिवासी मतदान केंद्रों पर 7 से लेकर 31 प्रतिशत तक  बढ़ा मतदान,भाजपा को बढत दिलाने वाले 30 से अधिक मतदान केंद्रों पर कम हुआ मतदान

सहायक आयुक्त से मिला समग्र शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

Bakhtavar Express

धार – समग्र शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की जिला शाखा के सौजन्य से  नियमित शिक्षक संवर्ग के सहायक शिक्षको, उच्च श्रेणी शिक्षको  को वरिष्ठ शिक्षक के पदभार ग्रहण में वरियता दिलाने तथा इनकी वरिष्ठता पदक्रम सूची को  सही तरीके से अद्यतन कराने तथा तृतीय वेतनमान से वंचित शिक्षको को लाभ दिये जाने की मांगो को लेकर   जिला अध्यक्ष रामचंद्र जाट, प्रांतिय प्रवक्ता प्रदीप सिंह पंवार, जिला संरक्षक रमेशचंद्र राठौड व संभागीय पदाधिकारी सर्व मुकेश पुरोहित,तुकाराम पाटीदार, महेश‌ जोशी के नैतृत्व मे प्रतिनिधिमंडल जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला से मिला। प्रतिनिधियों ने आयुक्त महोदय मप्र शासन के पत्र का हवाला देते हुए विभागीय कार्यवाही न होने से शिक्षको को लाभांन्वित न होने की बात कहते हुए संलग्न आदेश पत्रो का ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में कहा गया हैं कि नियमित संवर्ग के शिक्षक अनुभव व पद में तीस से पैतीस वर्ष की शासकीय सेवा के बाद भी वरिष्ठ पद न मिलने से स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं ।

सहायक आयुक्त शुक्ला ने शिघ्र ही जानकारी प्राप्त कर नियमित शिक्षक संवर्ग के सहायक शिक्षको की पदभार की कार्यवाही को पूर्ण कराने का आश्वासन देते हुए शिक्षको के धैर्य की प्रशंसा की । शुक्ला ने सहायक संचालक आनंद कुमार पाठक को अविलंब पत्र जारी कर बीईओ व प्राचार्य को समय सीमा में जानकारी उपलब्ध करवाने का निर्देश भी दिया व शिक्षको से सहयोग की बात कही  ।

प्रतिनिधि मंडल मे  मनावर समग्र के   भागीरथ राठौर,राजाराम गोयल, बद्रीलाल बरफा ,संजय गुप्ता मुकेश मेहता, धार समग्र की कीर्ति बिल्लोरे ओंकार सिंह पटेल ,गणपत लाल पाटीदार सरदारपुर समग्र कैलाश चंद्र बघेल, जिला सचीव प्रवीण कुमार पंचोली ,अतुल कुमार त्रिवेदी,अबरार खान,सरफराज कुरैशी बुदन सिंह जमरे, रामसिंह अलावा, कालूसिंह नेवल, तिरला के अरविन्द जोशी धर्मेंद्र मण्डलो, सरदार सिंह डावर सहित जिले के समस्त पदाधिकारीगण  उपस्थित थे ।


Bakhtavar Express

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.