सरदारपुर। माछलिया घाट पर गुजरात के परिवार के साथ लुट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 21 मई की रात को रात को करीब 1.30 बजे गुजरात के केशोद निवासी अपने परिवार के साथ माछलिया घाट से गुजर रहे है तभी उनकी कार खराब हो गई थी। तभी रोड के किनारे से अज्ञात बदमाश आये और लुट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने फरियादी मुकेश भाई मेहता पिता जेराम भाई मेहता जाति ब्राह्मण उम्र 60 साल निवासी ग्राम कैशोद थाना केशोद जिला जूनागढ़ गुजरात की रिर्पोट पर प्रकरण दर्ज किया था। बदमाशो ने फरियादी व उसके परिजनो से गले की सोने की चैन, कान की सोने की बाली, सोने की अंगूठी, हाथ के सोने के दो कंगन, कान की बाली पुरानी इस्तेमाली एवं नगदी 35000 रु तथा गाडी मे रखे 05 बेग बेग के अंदर वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड व पेन कार्ड रखे थे व मोबाईल फोन रेडमी 9 कम्पनी जो डकैती कर ले गये।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व्दारा थाना राजगढ क्षेत्रान्तर्गत माछलिया घाट में जूनागढ गुजरात के परिवार के साथ हुए डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वयं घटना स्थल पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था। साथ ही सूनसान रोड़ पर राहगीरो के साथ मारपीट कर लूट, डकैती करने वाले गिरोह को चिन्हित कर आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजगढ निरीक्षक दीपक सिंह चौहान व सायबर शाखा प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
थाना राजगढ व सायबर सेल धार पुलिस टीम के द्वारा चोरी, लुट, डकैती व पुराने अपराधियों को पकडकर लगातार पतारसी की जा रही थी व क्षेत्र में मुखबीरो को भी सक्रिय किया गया था। मुखबीर से सुचना मिली की माछलिया घाट में कुछ संदिग्ध वारदात करने हेतु घुम रहे है जिस पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर पकडा। जिनमे हमिश पिता फत्तु मचार जाति भील निवासी छोटा माछलिया , मोहन पिता अनसिह बारिया जाति भील निवासी डुंगलियापानी , संजय पिता पानसिह भील निवासी चुर फलिया बडा माछलिया ,वालसिह पिता वेलसिह पण्दा निवासी बडा माछलिया का होना बताया। आरोपियों ने पुछताछ में अपने तीन अन्य साथियो बदरु पिता प्रताप वाखला निवासी बडा माछलिया, हाकम उर्फ हक्ता पिता जयराम पण्दा निवासी बडा माछलिया, नाथिया पिता प्रताप वाखला निवासी बडा माछलिया के साथ मिलकर कार सवारो के साथ मारपीट कर डकैती करना स्वीकार किया। आरोपीयों से एक सोने अंगुठी, दो नग हाथ की चुडी, दो नग कान के टाप्स, सोने के आभुषण, व 16000 रु नगदी, बैग, व दस्तावेज, दो चाकू, कुल मश्रुका एक लाख दो हजार रुपये का बरामद किया गया।
आरोपीयों को पकडने में एसडीओपी सरदारपुर विश्वदीपसिंह परिहार, थाना प्रभारी दीपक सिह चौहान, उनि निहाल सिंह दण्डोतिया, स.उ.नि. सुनिल राजपुत, सउनि नरेश कोठे, प्रधान आरक्षक प्रेमपासिह चैधरी, प्रधान आरक्षक विपिन, प्रधान आरक्षक माधव सिंह, प्रधान आरक्षक किशन, आरक्षक दिलीप, आरक्षक अंकित रघुवंशी, आरक्षक राकेश, आरक्षक अमित बामनिया आरक्षक सुनिल मोर्य, आरक्षक बंशीलाल, एवं सायबर सेल प्रभारी प्रशान्त गुजाल, सउनि रामसिंह गौर, प्रधान आरक्षक विजयसिंह भाटी, प्रधान आरक्षक बलराम भंवर, प्रधान आरक्षक राजेश चैहान, प्रधान आरक्षक सर्वेश, आरक्षक प्रशान्त, आरक्षक रोहित, आरक्षक भानु प्रताप सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।-