: उद्योग मंत्री दत्तीगांव के प्रयासों से हातोद मे आकर ले रही क्राफ्ट पेपर इकाई अगले माह होगी आरंभ
Tue, Feb 14, 2023
18 हेक्टर मे आकार ले रहा कारखाना, प्रथम फैज का निर्माण अंतिम चरण मे
हातोद मे उद्योगों की स्थापना से सरदारपुर तहसील मे खुलेंगे आर्थिक समृद्धि के द्वार
https://youtu.be/BujgVlcKh9Y
आरिफ शेख
सरदारपुर। धार जिले मे एशिया की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी पीथमपुर स्थित है। जिले मे वैसे तो और भी कई स्थानों पर उद्योगों की स्थापना होकर रोजगार के द्वार खुले हुये है। वही सरदारपुर तहसील के गांव हातोद मे पिछले पाॅच वर्षो से आकार ले रहा औद्योगिक क्षेत्र मे अगले माह से पहली इकाई आरंभ हो जायेगी। सरदारपुर तहसील के निवासी बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने जब से उद्योग मंत्री की कमान संभाली है तभी से सरदारपुर और बदनावर क्षेत्र मे उनके द्वारा उद्योगों की स्थापना के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है।
एक वर्ष पूर्व हातोद मे 17.75 हेक्टेयर भूभाग पर 150 करोड़ की लागत से पहला उद्योग आकार लेने लगा है। यहां पर अमृत पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा क्राफ्ट पेपर का बडा कारखाना डाला जा रहा है। इस इकाई के प्रथम फेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण मे होकर पहले फेज से मार्च माह मे उत्पादन आरंभ कर दिया जायेगा। पहले फेज मे करीब क्षेत्र के 350 लोगों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा।
वैसे आने वाले समय मे हातोद मे और भी कई छोटे बड़े उद्योगों की स्थापना होगी। जिससे क्षेत्र मे आर्थिक समृद्धि के द्वार खुलने के साथ आदिवासी बाहुल्य सरदारपुर तहसील विकास के एक नये आयाम पर अग्रसर होगा। हातोद मे औद्योगिक क्षेत्र मे पानी की कमी को देखते हुए एमपीआरडीसी उज्जैनी से पाइपलाइन के जरिये पानी मुहैया करवाने की और अग्रसर है।