May 19, 2024 |

BREAKING NEWS

हजरत कालेशाह दाता रहमतुल्लाह के उर्स में शामिल हुए विधायक ग्रेवाल,मजार शरीफ पर पेश की चादरभंडारे के साथ यज्ञ सम्पन्न,भगवान का आकर्षक श्रंगार कियालाबरिया दसाई मार्ग पर बोलेरो और बाइक की टक्कर,बाइक सवार दंपती हुए गंभीर घायललाबरिया दसाई मार्ग पर बोलेरो और बाइक की हुई भिड़ंत, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल बाइक सवार दंपती हुए गंभीर घायललोकसभा चुनाव के लिये सरदारपुर विधानसभा के फाइनल आंकड़े जारी,विधानसभा चुनाव की तुलना मे 1.04 प्रतिशत कम  हुआ मतदान,2287 मतदाता बढे लेकीन  विस की तुलना मे 3381 लाडली बहनो ने कम किया मतदान,कांग्रेस की बढ़त वाले आदिवासी मतदान केंद्रों पर 7 से लेकर 31 प्रतिशत तक  बढ़ा मतदान,भाजपा को बढत दिलाने वाले 30 से अधिक मतदान केंद्रों पर कम हुआ मतदान

नमी युक्त अमानक गेहूं विक्रय के लिये उपार्जन केंद्र पर पहुॅचा,अब जिले मे 28 से 31 तक नहीं होगी खरीदी

Bakhtavar Express


कम होने के बजाय बढ़ रही किसानों की परेशानी,पहले बारिश, अब खरीदी बंद होने से परेशान  

धार।  पिछले दिनों बेमौसम हुई बारिश ने जहा किसानों को परेशान कर दिया। वहीं किसानों की परेशानी कम होने के बजाय और बढ चुकी है। जिले मे समर्थन मुल्य पर 28 मार्च से 31 मार्च तक खरीदारी बंद रहेगी। कारण बारिश के कारण गेहूं मे नमी की मात्रा बढ़ चुकी है। जिसके चलते खरीदी केंद्रों पर गेहुॅ की खरीदारी नहीं की जाएगी साथ ही किसानो को गेहुॅ सुखाकर लाने के लिये बोला गया है।
 जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन कार्य प्रारंभ होकर खरीदी कार्य प्रगति पर है। शासन के निर्देशानुसार जिले में विगत सप्ताह गेहूं की खड़ी फसल पर असामयिक वर्षा के कारण गेंहू में नमी की मात्रा बड जाने से इंदौर संभाग अंतर्गत धार जिले में उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर नमीयुक्त अमानक गेंहू विक्रय हेतु पंहूच रहा है। जिसके फलस्वरूप उपार्जन केन्द्रों पर एफएक्यू गुणवत्ता के गेंहू की खरीदी संभव नही हो पा रही हैं। अतएव किसानों को अपनी गेहूं को सुखाकर निर्धारित नमी मात्रा अनुसार गेहूं विक्रय करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से जिले में 28 मार्च से 31 मार्च तक गेंहू उपार्जन कार्य बंद रहेगा। असुविधा से बचने के लिए किसान उक्त अवधि के पश्चात् अपनी उपज विक्रय हेतु चयनित उपार्जन केंद्र पर लेकर पंहूचे। कृषकों  द्वारा उक्त अवधि के लिए किये गये स्लॉट बुकिंग को निरस्त किया जाता हैं। कृषक द्वारा सुविधा अनुसार पुनः स्लाट बुकिंग की जा सकेगी।

​​


Bakhtavar Express

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.