: बडोदिया मे प्रथम बीपीएल क्रिकेट टुर्नामेट का हुआ शुभारंभ
Fri, Apr 7, 2023
https://youtu.be/YTjcJkn2vD4
बडोदिया । ग्राम बड़ोदिया में प्रथम बीपीएल टूर्नामेंट आयोजन किया जा रहा है जिसमें अतिथि एवं गांव के वरिष्ठ एवं टीम एवम कमेटी के सभी सदस्य द्वारा टूर्नामेंट प्रारंभ करने के पूर्व पिच पर पूजन कर विधिवत टूर्नामेंट का शुभारंभ किया प्रथम मैच साईं कंस्ट्रक्शन वर्सेस सी नेक्स्ट कंप्यूटर राजगढ़ के मध्य सरदार पटेल युवा संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन पाटीदार द्वारा सिक्का उछाल कर दोनों टीम के मध्य टॉस करवाया गया जिसमे दोनो टीमों के बीच रोचक मुकाबला रहा और सी नेक्स्ट कंप्यूटर की टीम विजय रही पूरे टूर्नामेंट के लिए 5 टीमों का पंजीयन किया गया जिसमें जीवन पाटीदार की टीम श्री साईं कंस्ट्रक्शन बड़ोदिया, पंकज पाटीदार की टीम सी नेक्स्ट कंप्यूटर राजगढ़ ,दिलीप पाटीदार की टीम कृष्णा 11 बड़ोदिया, मनीष पाटीदार की टीम मां भगवती ट्रेडर्स बड़ोदिया ,दुर्गेश पाटीदार की टीम रॉयल चैलेंज बड़ोदिया की टीम सम्मिलित होकर 5 दिन तक टूर्नामेंट चलेगा जो भी टीम विजई होगी उसे कमेटी की ओर से 11000 रुपए का इनाम एवं द्वितीय रहने वाली टीम को मगन जी पाटीदार की ओर से 5100 रुपए का नगद इनाम एवम मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम करने वाले खिलाड़ी को जीवन पाटीदार घाटी वाले की ओर से ₹2100रूपये और मेन ऑफ द मैच का किताब हासिल करने वाली खिलाडी को श्याम पाटीदार की ओर से 1100 रुपए का इनाम नगद दिया जवेगा कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन के पूर्व प्रांतीय सदस्य गोविंद पाटीदार, सरदार पटेल युवा संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान प्रांतीय सदस्य सोहन पाटीदार, मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ पाटीदार, सरदार पटेल युवा संगठन के जिला कोषाध्यक्ष नारायण पाटीदार, राजेंद्र जी पाटीदार, मगन जी पाटीदार, आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य एवं सभी टीमों के खिलाड़ी एवं सदस्य उपस्थित थे ।
: शीतला सप्तमी पर बरमंडल मे कल लगेगा दो दिवसीय मेला,तैयारियां पूर्ण
Mon, Mar 13, 2023
https://youtu.be/Nkn1t23OEss
बरमंडल। शीतला सप्तमी पर कल बरमंडल मे दो दिवसीय मेले का आयोजन होगा। आज मेले को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा दुकानो के लिए लाइनिंग का कार्य किया गया। वही साफ सफाई करवाकर व्यवस्था दुरस्त करवाई गई। पंचायत परिसर मे झुले चकरी आदि लगने के साथ ही बाजार मे खेल खिलौने आदि दुकाने लगना भी आरंभ हो गई है। मेले मे बरमंडल सहित आसपास के आदिवासी अंचलों के 20 से अधिक गांवों के ग्रामीण भाग लेते है। दोपहर मे 12 से शाम 6 बजे तक पुरे शबाब पर रहता है। वही आदिवासी गैर निकालकर मेले मे भगोरिया का उल्लास जैसा माहौल बना देते है। शीतला सप्तमी पर गणेश मंदिर स्थित शीतला माता मंदिर पर रात्रि मे 3 बजे से महिलाओं के द्वारा पूजा अर्चना का क्रम आरंभ हो जाता है जो सुबह तक चलता रहता है।
https://youtu.be/_tOGzdaQT8A
: रंगपंचमी पर उत्साह से सराबोर होकर खेली होली,डीजे पर फाग गीतो पर जमकर नाचे
Sun, Mar 12, 2023
https://youtu.be/xUS9BX7_Zy8
बरमंडल। रंगपंचमी के पर्व पर बच्चों से लेकर बडो तक ने जमकर होली खेली। रंग गुलाल से सराबोर होकर फाग गीतो पर लोगो ने जमकर नाच गाकर खुषीया मनाई। वैसे इस बार धुलेंडी पर्व पर रंगों से होली खेलने मे जो उत्साह नजर नही आया उसकी कमी रंगपंचमी पर पुरी हो गई। सुबह से ही डीजे पर फाग गीतो पर युवाओं की टोली द्वारा होली की मस्ती परवान चढने लग चुकी थी जो दोपहर मे 12 बजे तक पुरे शबाब पर पहुँच चुकी थी।
बस स्टैंड,कचहरी चौक,सदर बाजार,पडुनी आदि स्थानों पर युवाओं द्वारा जमकर फाग गीता पर होली खेली गई। महिलाओं मे अधिक उत्साह नजर आया। सदर बाजार मे अंबिका माता परिसर पर महिलाओं की टोली द्वारा फाग गीतो पर नृत्य कर होली की खुशियां मनाई गई।
https://youtu.be/ZTgxZ7W2TE4