May 19, 2024 |

BREAKING NEWS

लाबरिया दसाई मार्ग पर बोलेरो और बाइक की टक्कर,बाइक सवार दंपती हुए गंभीर घायललाबरिया दसाई मार्ग पर बोलेरो और बाइक की हुई भिड़ंत, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल बाइक सवार दंपती हुए गंभीर घायललोकसभा चुनाव के लिये सरदारपुर विधानसभा के फाइनल आंकड़े जारी,विधानसभा चुनाव की तुलना मे 1.04 प्रतिशत कम  हुआ मतदान,2287 मतदाता बढे लेकीन  विस की तुलना मे 3381 लाडली बहनो ने कम किया मतदान,कांग्रेस की बढ़त वाले आदिवासी मतदान केंद्रों पर 7 से लेकर 31 प्रतिशत तक  बढ़ा मतदान,भाजपा को बढत दिलाने वाले 30 से अधिक मतदान केंद्रों पर कम हुआ मतदानकपड़ा व्यापारी के साथ हुई रुपए छीनने की घटना के बाद व्यापारी संघ ने ज्ञापन सोपा,बदमाशो को पकड़ने की करी मांगअमझेरा में बाइक सवारो ने दिन दहाडे कपड़ा व्यापारी से छीने पैसे फैली सनसनी ,घटना सीसीटीवी में कैद

एक वर्ष बाद फिर जख्मो को कुरेदा मौत के फोरलेन ने ,इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर यात्री बस पलटी ,एक की मौत,दो दर्जन से अधिक घायल,विधायक ग्रेवाल पहुॅचे सिवील अस्पताल घायलो को बंधाया ढांढस,कलेक्टर और एसपी भी पहुॅचे अस्पताल घायलो के उचित उपचार के दिये निर्देश

Bakhtavar Express



सरदारपुर। इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग शनिवार को दोपहर मे एक यात्री बस अनियत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे मे एक यात्री की मौत हो गई वही 20 से अधिक व्यक्ति घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार इंदौर-से बोरी के बीच चलने वाली यात्री बस क्रमांक एमपी 13 जीए 2052 फुंलगावडी बाईपास पर दोपहर मे करीब 3 बजे अनियत्रित होकर पलटी खा गई हादसे के बाद बस मे बैठी सवारीयो की चीख पुकार के बाद आस पास के राहगीरो एंव ग्रामीणो ने कडी मश्क्कत के बाद यात्रीयो को बस से बहार निकाला एंव एंबुलेस की सहायता से सिवील अस्पताल सरदारपुर भेजा जहा पर सीबीएमओ डाॅ शीला मुजाल्दा,डाॅ एमएल जैन,डा नितीन जोशी,डां अनिल पाटीदार आदि चिकीत्सको के द्वारा घायलो का प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे के बाद अस्पताल मे विधायक प्रताप ग्रेवाल भी पहुॅचे और घायलो को ढाढस बंधाया।


हादसा इतना विभीत्स था की कई छोटे बच्चे इस तरह घायल हो गये ही उनकी हालत देखकर हर कोई द्रवित हो उठा। दर्द से कराहते घायलो को हर कोई ढांढस बंधाकर उनकी सेवा कर रहा था। वही घटना की सुचना मिलते ही सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना भी दल बल के साथ मौके पर पहुॅच गये थे।



उल्लेखनीय है की एक वर्ष पुर्व भी इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर मांगोद से सरदारपुर के बीच आधा दर्जन सडक हादसो मे 20 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है। अब एक बार फिर एक वर्ष बाद हुये इस दर्दनाक हादसे ने पुराने जख्मो को ताजा कर दिया। फोरलेन पर वैसे मार्ग कई स्थानो से उखड चुका है लेकीन इसकी मरम्मत की और जवाबदार ध्यान तक नही दे पा रहे है।


वही क्षैत्र के भ्रमण पर आये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एंव पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार सिंह भी हादसे की खबर लगने के बाद सिवील अस्पताल पहुॅॅचे जहा पर उन्होने घायलो को देखा एंव एसडीएम मेघा पवार को घायलो के उचित उपचार के निर्देश देते हुये गंभीर घायलो को रैफर करवाया। करीब 15 से 20 मिनीट तक अस्पताल परिसर मे ही रूक एंव ब्लड बैक आदि के बारे मे जानकारी भी ली। वही धार जाते समय दोनो अधिकारी घटना स्थल पर भी रूके और ग्रामीणो से जानकारी लेकर फोरलेन पर आवश्यक सुधार के दिशा निर्देष दिये।


Bakhtavar Express

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.