May 19, 2024 |

BREAKING NEWS

लाबरिया दसाई मार्ग पर बोलेरो और बाइक की टक्कर,बाइक सवार दंपती हुए गंभीर घायललाबरिया दसाई मार्ग पर बोलेरो और बाइक की हुई भिड़ंत, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल बाइक सवार दंपती हुए गंभीर घायललोकसभा चुनाव के लिये सरदारपुर विधानसभा के फाइनल आंकड़े जारी,विधानसभा चुनाव की तुलना मे 1.04 प्रतिशत कम  हुआ मतदान,2287 मतदाता बढे लेकीन  विस की तुलना मे 3381 लाडली बहनो ने कम किया मतदान,कांग्रेस की बढ़त वाले आदिवासी मतदान केंद्रों पर 7 से लेकर 31 प्रतिशत तक  बढ़ा मतदान,भाजपा को बढत दिलाने वाले 30 से अधिक मतदान केंद्रों पर कम हुआ मतदानकपड़ा व्यापारी के साथ हुई रुपए छीनने की घटना के बाद व्यापारी संघ ने ज्ञापन सोपा,बदमाशो को पकड़ने की करी मांगअमझेरा में बाइक सवारो ने दिन दहाडे कपड़ा व्यापारी से छीने पैसे फैली सनसनी ,घटना सीसीटीवी में कैद

पद्मश्री परमार दंपति ने कवि सम्मेलन पोस्टर का किया विमोचन,कलमकारों की उड़ान अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन 13 जनवरी को मेघनगर में

Bakhtavar Express

झाबुआ/मेघनगर- राम राष्ट्र हिंदी चेतना व साहित्य संस्कार नव पीढ़ी में जागृत करने के उद्देश्य तहसील पत्रकार संघ व भारतीय पत्रकार संघ के तत्वाधान में विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह लोहड़ी मकर संक्रांति की पूर्व संध्या में 13 जनवरी 2024 को मेघनगर बस स्टैंड पर अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।

जिसमें उत्तराखंड पंजाब महाराष्ट्र राजस्थान हरियाणा उत्तर प्रदेश जैसे प्रान्तों के दूर-दराज शहरों से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि आमंत्रित होंगे। कवि सम्मेलन में हास्य कवि श्रृंगार देशभक्ति आध्यात्मिक राम राष्ट्रीय भाव गीत गजल ओजस्व कविता टिप्पणी लाफ्टर फ्रेम के हुनर से काव्य पाठ कर काव्य प्रेमियों को गुदगुदायेंगे। आयोजन की व्यापक तैयारियां जोड़ शोरूम पर है कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रमंचल में उत्साह है आमंत्रण पत्र एवं पोस्ट का विमोचन हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री से सम्मानित परमार दंपति रमेश परमार एवं पद्मश्री श्रीमती शांति परमार के साथ भारतीय पत्रकार संघ ए आई जे के प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी ,यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष उमेश चौहान ,भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष हरीश राठौर, संगठन के महासचिव मनोज उपाध्याय, यूथविग के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र बरमडलिया तहसीलअध्यक्ष दशरथ सिंह कट्ठा एवं तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी द्वारा कवि सम्मलेन के पोस्टर का विमोचन किया गया।

नैनीताल की गोरी मिश्रा, राजस्थान के कुंवर जावेद मध्य प्रदेश के रामकवि अमन अक्षर रहेंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र

तहसील पत्रकार संघ आयोजन समिति एवं भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी व दशरथ सिंह कठा ने बताया कि इस बार कवि सम्मेलन की थीम कलमकारों की उड़ान मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए रखी है वही आमंत्रित कवियों में राष्ट्रीय चेतना व आगामी राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव से जुड़े कवियों को आमंत्रित किया है ताकि वह अपने नो रस व हाल ही में लाफ्टर फ्रेम सहित राम राष्ट्र सद्भाव का संदेश देंगे।

कवियों में नैनीताल उतराखंड से सु श्री गौरी मिश्रा यूथ आइकॉन कवित्री श्रृंगार रस, कोटा से कुंवर जावेद राष्ट्रीय चेतना के अंतरराष्ट्रीय कवि, हरियाणा से सु श्री मोनिका देहलवी श्रृंगार रस नई चेतना कवित्री, इंदौर से अखिल भारतीय युवा कवि अमन अक्षर का राम राष्ट्रीय कवि, रतलाम के वाह-वाह क्या फ्रेम के अब्दुल सलाम खोकर मोटिवेशनल कवि, मालवी हास्य का धमाका कवि नरेंद्र नखेत्री हास्य का धमाका, सरदार वाहेगुरु भाटिया मुंबई हास्य कवि आमंत्रित है। सूत्रधार राष्ट्रीय कवि निसार पठान रम्भापुरी होंगे वहीं कवि सम्मेलन का संचालन आगरा उत्तर प्रदेश से कवि लटूरी लट करेंगे।

भारतीय पत्रकार संघ सचिव सुनील डाबी पत्रकार संघ सचिव पंकज बड़ोला , अनूप भंडारी ,विमल जैन , असगर अली बोहरा ,डॉक्टर हितेश खतेडिया , निसार पठान ,प्रेम बसोड़ , फारूक शेरानी सरदार भूरिया ,अभय जैन, पंकज राका, आदि पत्रकार साथी की गरिमामय उपस्थिति में विमोचन किया गया ,


Bakhtavar Express

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.